नमस्ते और नमस्कार संस्कृत के शब्द हैं और इनका इस्तेमाल अभिवादन के लिए होता है। नम: (नमन) और ते (आपको) से मिलकर नमस्ते बना है जबकि नम: और कार (करना) से नमस्कार बना है। नमस्ते से एक व्यक्ति का अभिवादन किया जाता है जबकि नमस्कार एक से अधिक लोगों या व्यक्तियों के समूह के अभिवादन के लिए किया जाता है।