नासा का जूनो अंतरिक्ष यान 7 जून (भारतीय समयानुसार रात 11:05 बजे) को जुपिटर के गैनीमेड चंद्रमा की सतह के 1,038 किलोमीटर के दायरे में पहुंचेगा। यह मई 2000 में गैलीलियो अंतरिक्ष यान के बाद गैनीमेड का सबसे निकटतम दौरा करने वाला अंतरिक्ष यान होगा। गौरतलब है कि गैनीमेड हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा है।