खगोलविदों ने नासा के हब्बल स्पेस टेलीस्कोप के अल्ट्रावॉयलेट विज़न का इस्तेमाल कर एक ही तस्वीर में करीब 15,000 आकाशगंगाओं को कैद किया है जिनमें से 12,000 में तारों का निर्माण हो रहा है। यह तस्वीर बहुत दूर स्थित आकाशगंगाओं के बीच के अंतर को भी कवर कर रही है जो सिर्फ इंफ्रारेड लाइट में ही दिख सकता है।