नासा ने हब्बल स्पेस टेलिस्कोप द्वारा ली गई 'तारों से भरे कॉस्मिक क्लाउड' की तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो गई है। इसमें पृथ्वी से 4350 प्रकाश वर्ष दूर कॉन्स्टिलेशन साजिटेरियस में हज़ारों तारे चमकते दिख रहे हैं। इस पर कई यूज़र्स ने कमेंट किए और एक ने लिखा, "इतनी सारी जानकारी के साथ...तस्वीर शेयर करने के लिए धन्यवाद।"