ऑनलाइन गेम 'अमंग अस' ने बताया है कि मशहूर होने के बाद उसे अपने गेम के रेड क्रॉस का रंग बदलकर ब्लू करना पड़ा था। गेम ने रेड क्रॉस लगाकर जेनेवा कन्वेंशन के नियम का उल्लंघन किया था। दरअसल, जेनेवा कन्वेंशन नियम के तहत सरकार की मंज़ूरी के बिना किसी सफेद बैकग्राउंड पर रेड क्रॉस का इस्तेमाल करना मना है।