बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के निर्माता अतुल कास्बेकर ने कहा है कि न्यूज़ चैनल रिएलिटी शो हो गए हैं इसलिए उन्होंने अब इन्हें देखना बंद कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, "ये अब एक जोक की तरह हैं। प्रत्येक न्यूज़ चैनल चारा दे रहा है और इन पर अब समाचार नहीं बचे हैं।"