Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नौकरी छोड़ने के लिए पति द्वारा पत्नी को मजबूर किया जाना 'क्रूरता': एमपी हाईकोर्ट
short by ऋषि राज / on Friday, 15 November, 2024
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कहा है कि पति द्वारा पत्नी को नौकरी छोड़ने और उसे पति की मर्ज़ी व तौर-तरीके के मुताबिक रहने के लिए मजबूर किया जाना 'क्रूरता' की श्रेणी में आता है। हाईकोर्ट ने कहा, "पति/पत्नी एकसाथ रहना चाहते हैं या नहीं...यह उनकी इच्छा है। जीवनसाथी की पसंद के अनुसार कोई नौकरी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।"