नौकरी दिलाने वालीं प्रमुख कंपनियां इंडीड और ग्लासडोर ने 1,300 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। इन दोनों कंपनियों की मालिक जापानी कंपनी रिक्रूट होल्डिंग्स है जिसके सीईओ हिसायुकी इडेकोबा हैं। रिक्रूट होल्डिंग्स के सीईओ हिसायुकी इडेकोबा ने कहा है, "एआई के ज़रिए दुनिया तेज़ी से बदल रही है और हमें इसके साथ बदलाव लाने होंगे।"