नौकरी बदलने से पहले मासिक खर्चों का बजट बनाकर उससे गैर-ज़रूरी खर्चों को कम करें जिससे बोझ कम होगा। 3 से 6 महीने के खर्चों के बराबर एक 'इमरजेंसी फंड' तैयार करें और संभव हो तो अधिक ब्याज वाले लोन पहले चुका लें। जॉब बदलते समय अक्सर मेडिकल बीमा बंद हो जाता है इसलिए उसके नए विकल्पों की तलाश करें।