LSG बनाम GT के मैच में निकोलस पूरन के छक्के वाली गेंद लगने से एक फैन घायल हो गया था। अब उसी फैन से पूरन ने मुलाकात की और उसका हाल पूछा। इस दौरान पूरन ने फैन को LSG की एक कैप भी गिफ्ट की। फैन ने बताया कि पूरन ने खुद कॉल करवा कर उसे स्टेडियम में बुलाया था।