अभिनेता नागार्जुन ने 'केटीआर के चलते नागा चैतन्य व समांथा रुथ प्रभु का तलाक हुआ था' टिप्पणी को लेकर तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नागार्जुन के बेटे नागा ने शिकायत की कॉपी की तस्वीर X पर शेयर की है। इससे पहले सुरेखा ने आलोचना होने पर अपना बयान वापस ले लिया था।