नेपाल की प्रकृति मल्ला को दुनिया की सबसे सुंदर हैंडराइटिंग वाली लड़की का खिताब मिल चुका है। उनकी लिखावट इतनी परफेक्ट है कि कंप्यूटर से टाइप की गई लगती है। 2017 में उनका एक स्कूल असाइनमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसने सुर्खियां बटोरी थीं। प्रकृति को 'स्पिरिट ऑफ द यूनियन' समारोह में यूएई सम्मानित कर चुका है ।