नेपाल वर्ष 2026 में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए 12 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक क्वॉलीफायर मैचों की मेज़बानी करेगा जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। नेपाल पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों की मेज़बानी करेगा। गौरतलब है, यह महिला टी20 विश्व कप इंग्लैंड में 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक खेला जाएगा।