निफ्टी ऑटो इंडेक्स में सोमवार को करीब 3% की तेज़ी देखी गई। अमेरिका से रिश्ते सुधरने की उम्मीद के चलते और GST कटौती से पहले ही कंपनियों द्वारा दाम घटाए जाने के कारण ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयर्स टॉप गियर में हैं। वहीं, 7% से ज़्यादा की तेज़ी के साथ भारत फोर्ज वायदा का टॉप गेनर बना है।