केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा है कि मार्केट में इस समय निफ्टी नशा है और बैंक निफ्टी भांग है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर सुख और समृद्धि चाहिए तो इंडीविज़ुअल सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि अब रेलवे, सरकारी बैंक और डिफेंस शेयर फिर से नई तेज़ी की तैयारी में दिख रहे हैं।