Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
निफ्टी में सुस्त शुरुआत के संकेत, गिफ्ट निफ्टी 25 अंक लुढ़का
short by Tanya Jha / on Monday, 19 May, 2025
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में सोमवार को सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सोमवार सुबह करीब 7:50 बजे गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स लगभग 25 अंक या 0.12% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था जबकि करीब 9 बजे सेंसेक्स 0.20% गिरकर 82,169 पर कारोबार कर रहा है। कमज़ोर ग्लोबल संकेतों ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब कर दिया है।