Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
न मैं 'टायर्ड' हूं और न ही 'रिटायर्ड': हरियाणा चुनाव के नतीजे से पहले भूपेंद्र हुड्डा
short by रघुवर झा / on Monday, 7 October, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे से एक दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "न मैं 'टायर्ड' हूं और न ही 'रिटायर्ड' हूं।" उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री को लेकर कोई सवाल नहीं है। विधायकों के मत जानने के बाद आलाकमान फैसला करेगा जिसके नाम पर भी फैसला होगा, सब मानेंगे।"
read more at भाषा