जोशुआ कार्मिकल की हालिया स्टडी के मुताबिक, हाल के कुछ भूकंप और सिस्मिक घटनाएं अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण का नतीजा हो सकती हैं। इस साल अब तक म्यांमार, चीन, चिली, अल साल्वाडोर, ईरान और कई अन्य देशों में बड़े भूकंप आ चुके हैं। स्टडी के अनुसार, भूकंप की आड़ में परमाणु परीक्षणों को छिपा दिया जाता है।