Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मैट के नए हेड कोच बने रॉब वॉल्टर
short by श्वेता यादव / on Friday, 6 June, 2025
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने रॉब वॉल्टर को सभी फॉर्मैट के लिए पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया है। वॉल्टर इससे पहले साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रह चुके हैं और जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे जहां उनका पहला असाइनमेंट जुलाई में ज़िम्बाब्वे का व्हाइट-बॉल दौरा होगा।। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2028 आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप तक चलेगा।