अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को हुए बस हादसे में मरने वाले भारतीय शख्स की पहचान हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय शख्स की पहचान बिहार के शंकर कुमार झा के रूप में हुई है। इसके अलावा मृतकों में न्यू जर्सी की पिंकी चांगरानी, चीन के झी होंगझुओ, न्यू जर्सी के झांग शियाओलान और जियान मिंगली शामिल हैं।