अरबपति भारतीय बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने न्यूयॉर्क के वॉलस्ट्रीट पर 400 लोगों की बारात वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। गोयनका ने अपने X अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर कर लिखा, "वॉलस्ट्रीट पर कभी बुल्स व बीयर्स (निवेशकों) का दबदबा हुआ करता था...अब ढोल व बारात का है...भारतीय सब जगह छाए हुए हैं।"