एक नैशनल न्यूज़ चैनल के न्यूज़ रूम में 'मंत्रों से नारियल को हवा में उड़ाया गया' जिसका वीडियो वायरल हो गया है। सर्जन डॉ. बीएल बैरवा ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा, "गौर से देखिए पाखंडी और नारियल को। धागे से बांधा हुआ है।" दरअसल, चैनल पर पाखंड का खुलासा करने के लिए धागा बांधकर ही नारियल उड़ाया गया।