नीले ड्रम में 81 लीटर गंगाजल भरकर हरिद्वार से अपने घर गाज़ियाबाद (यूपी) लौट रहे एक कांवड़िए का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। कांवड़िए ने दैनिक भास्कर को बताया, "कलश में जल लाने में बहुत दिक्कत होती थी इसलिए इस बार नीले ड्रम का विकल्प चुना। मुस्कान की वजह से ड्रम बदनाम हुआ...अब इसे सही दिशा देना चाहता हूं।"