Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
निवेशकों के भरोसे पर रिलायंस उतरा खरा, 1 महीने में 12.30% उछला कंपनी का शेयर
short by Tanya Jha / on Sunday, 18 May, 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में पिछले हफ्ते 4.2% की तेज़ी देखने को मिली थी जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन ₹1,06,703.54 करोड़ बढ़कर ₹19,71,139.96 करोड़ हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 12.30% की तेज़ी आई है। वहीं, बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ रही।