बंधन स्मॉलकैप फंड, एडेलवाइस स्मॉलकैप फंड, एडेलवाइस फ्लेक्सी कैप फंड, इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड, केनरा रोबेको लार्जकैप फंड, जेएम फ्लेक्सी कैप फंड और एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को वैल्यू रिसर्च पर 4-5 स्टार की रेटिंग मिली है। इनका एक्सपेंस रेश्यो 0.39%-0.50% के बीच है और इन्होंने 20-35% की दर से 5 साल का लम्प सम रिटर्न दिया है।