Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
निवेश के लिए 5 सबसे सस्ते स्मॉल कैप फंड, 5 साल में 5 गुना तक हो गया एकमुश्त निवेश
short by Aakanksha / on Monday, 30 June, 2025
5 साल में सबसे ज़्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप फंड्स में टाटा स्मॉल कैप (35.41%), बंधन स्मॉल कैप (38.04%), एडलवाइज़ स्मॉल कैप (36.17%), इनवेस्को इंडिया स्मॉल कैप (35.54%) और कैनरा रोबेको स्मॉल कैप (35.53%) शामिल हैं। इन स्मॉल कैप फंड्स ने ₹1 लाख के एकमुश्त निवेश को 5 साल में ₹4.5 लाख-₹5 लाख तक कर दिया है।
read more at Financial Express