नासा ने ऑप्टिकल संचार का उपयोग कर 4K वीडियो फुटेज स्ट्रीम किया है। यह पहली बार है जब नासा के ग्लेन रिसर्च सेंटर ने विमान से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) तक और वापस ग्लेन रिसर्च सेंटर तक 4K वीडियो स्ट्रीम किया है। इससे नासा के आगामी आर्टेमिस मिशन में चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों के लाइव वीडियो कवरेज में मदद मिलेगी।