सिंगर नेहा भसीन ने फैशन डिज़ाइनर-इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी ड्रेस कॉपी करने का दावा किया है। नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी और नैन्सी की ड्रेस की फोटो शेयर कर लिखा, "सेम सेम??" एक बुटीक स्टोर ने पुष्टि की है कि कॉर्सेट ड्रेस को नैन्सी ने कान्स से पहले ₹25,000 में खरीदा था।