कंटेंट क्रिएटर रॉकी सग्गू ने बताया है कि कैसे ₹500 में फूड स्टॉल से शुरू हुआ दिल्ली के सफदरजंग के 'रजिंदर दा ढाबा' ने ₹100 करोड़ से अधिक का कारोबार खड़ा किया। उनके मुताबिक, ढाबे पर बैठने की जगह नहीं थी और विज्ञापन या ज़ोमैटो का हथकंडा नहीं चलाया गया। बकौल सग्गू, वे सीधे ग्राहकों से फीडबैक लेकर आगे बढ़े।