राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 'संविधान ही सर्वोच्च है' पर कहा है, "ना संसद और ना कार्यपालिका बल्कि संविधान सर्वोच्च है।" उन्होंने कहा, "संविधान के प्रावधानों की व्याख्या सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की जाती है।" इससे पहले धनखड़ ने कहा था, "संविधान कैसा होगा...उसमें क्या संशोधन होने हैं...यह तय करने का पूरा अधिकार सांसदों को है।"