Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ना IIT और ना MBA, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कैसे ₹26 लाख से ₹70 लाख कर लिया अपना वेतन?
short by Monika sharma / on Monday, 4 August, 2025
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ यादव ने दावा किया है कि उन्होंने बिना आईआईटी डिग्री या एमबीए के दो जॉब स्विच के बाद अपने वेतन में ₹26 लाख से ₹70 लाख तक की वृद्धि की है। उन्होंने X पर लिखा, "पहली नौकरी: ₹26 लाख, दूसरी: ₹28 लाख, तीसरी: ₹70 लाख। कोई आईआईटी नहीं। कोई एमबीए नहीं। बस कड़ी मेहनत की।"
read more at Hindustan Times