Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पंजाब में मुख्तार अंसारी का करीबी सहयोगी जुगनू वालिया हुआ गिरफ्तार, ₹1 लाख का था इनाम
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 7 May, 2023
माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को शनिवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या व वसूली समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल जुगनू के पास से 1 पिस्तौल, 6 कारतूस और एक कार बरामद हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जुगनू पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।