एअर इंडिया ने पक्षी से टकरा जाने के कारण तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आने वाली अपनी फ्लाइट रद्द कर दी है। एअर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली से तिरुवनंतपुरम पहुंची फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद तकनीकी जांच में पक्षी के टकराने का संदेह सामने आया और इसी के चलते वापसी की फ्लाइट को इंजीनियरिंग निरीक्षण के लिए तत्काल रद्द करना पड़ा।