पटना (बिहार) में गुरुवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कई जगहों पर लगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम के तौर पर दिखाने वाले पोस्टर फाड़ दिए। वहीं, इन पोस्टरों को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में स्थानीय अदालत में राहुल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और 4 अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया गया है।