Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पटना में जेपी गंगापथ पर 22-23 अप्रैल को एरोबैटिक शो को लेकर जारी हुआ ट्रैफिक प्लान
short by अपर्णा / on Sunday, 20 April, 2025
पटना में जेपी गंगापथ पर 22-23 अप्रैल को आयोजित सूर्य किरण एरोबैटिक शो के मद्देनज़र ट्रैफिक प्लान जारी हुआ है। दोनों दिन सुबह 6 बजे-दोपहर 12 बजे तक दीघा गोलंबर से गायघाट की ओर जाने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडरपास के नीचे से अशोक राजपथ होकर जाएंगे। चिल्ड्रन पार्क-आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगापथ पर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।