Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पटना में नर्स के बेटा-बेटी मर्डर केस में खुलासा, बेटी के पूर्व प्रेमी ने हत्या कर जलाए थे शव
short by अपर्णा / on Sunday, 3 August, 2025
पटना (बिहार) में एम्स की नर्स के बेटा-बेटी की हत्या के मामले में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुलासा किया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या की गई है। शुभम ने अपने दोस्त के साथ मिलकर भाई-बहन की निर्मम हत्या कर शवों को केरोसिन तेल डालकर जला दिया। बकौल पुलिस, मुख्य आरोपी शुभम और नर्स की बेटी में स्कूल के समय प्रेम-संबंध था।