Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पटना में फिर 2 लोगों को मारी गई गोली, एक की मौत; 3 दिनों में 5वां मर्डर
short by अपर्णा / on Wednesday, 11 June, 2025
पटना (बिहार) के पाटलिपुत्र इलाके में मंगलवार देर रात बदमाशों ने 2 युवकों को गोली मार दी जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। गौरतलब है, 3 दिनों के अंदर पटना में 5 लोगों की हत्या की गई है जिनमें रिटायर्ड नर्स और उसकी बेटी शामिल है।