'बिहार बिज़नेस कनेक्ट' का दूसरा संस्करण 19-20 दिसंबर 2024 को पटना में आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 80 से ज़्यादा देश हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि 2023 में हुए 'बिहार बिज़नेस कनेक्ट’ के पहले संस्करण में विभिन्न क्षेत्रों की करीब 300 कंपनियों ने बिहार सरकार के साथ ₹50,530 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे।