बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने की नई नीति को मंज़ूरी दी गई। इसके तहत 26 वर्षों बाद पटना से काठमांडू (नेपाल) के लिए सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू की जाएगी। वहीं, गया जी से कोलंबो, शारजाह, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों को टेंडर भेजा गया है।