Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पढ़ाई से रोका तो बेटी ने मां-बाप पर किया केस, यूपी पुलिस ने करवाया ऐडमिशन
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 7 August, 2025
एटा (यूपी) में एक 14-वर्षीय लड़की ने पढ़ाई से रोकने के आरोप में अपने माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने लड़की का दसवीं कक्षा में ऐडमिशन कराते हुए उसे नोएडा के नारी निकेतन भेज दिया है क्योंकि माता-पिता ने उसे घर पर रखने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने लड़की को ड्रेस, कॉपी-किताबें भी दिलवाई हैं।