पतंजलि फूड्स के शेयर गुरुवार को ₹593 पर आ गए जबकि सितंबर 2024 में इसका भाव ₹1800 था। यह गिरावट कंपनी के 2:1 बोनस इश्यू के चलते शेयर प्राइस में हुए एडजस्टमेंट के कारण आई है। गौरतलब है कि बोनस इश्यू के बाद जब शेयरों की संख्या बढ़ती है तब शेयर प्राइस उसी अनुपात में घटकर दिखता है।