जालना (महाराष्ट्र) में पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने पहुंचे एक 93-वर्षीय बुज़ुर्ग की कहानी वायरल हुई है। एक X पोस्ट के मुताबिक, बुज़ुर्ग जोड़ा दुकान में मंगलसूत्रों को देख रहा था जिसपर दुकानदार ने उनसे पूछा कि उनके पास कितने पैसे हैं। इसपर महिला ₹1,120 दुकानदार को दे देती है लेकिन उसने पैसे लौटाते हुए मंगलसूत्र ₹20 में दे दिया।