बॉम्बे हाईकोर्ट ने पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने के 30 साल पुराने मामले में एक शख्स को राहत देते हुए कहा है कि पत्नी के सांवले रंग और खाना बनाने की आदतों पर तंज कसना क्रूरता नहीं। कोर्ट ने कहा, "ये घरेलू झगड़े हैं...इससे आत्महत्या का उकसावा नहीं मिलता।" सेशन कोर्ट से सज़ा मिलने पर शख्स हाईकोर्ट गया था।