कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक पत्रकार द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या मिला?' पूछे जाने पर कहा है, "हमारी कार्रवाई सोची-समझी व सटीक थी...हमने संदेश दिया कि...पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे।" उन्होंने उरी सर्जिकल स्ट्राइक (2016) व बालाकोट एयरस्ट्राइक (2019) का ज़िक्र कर कहा, "पाकिस्तान को करारा संदेश दिया गया...जितनी बार आतंकी हमला होगा बढ़-चढ़कर जवाब मिलेगा।"