मेरठ (यूपी) में बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति अमित की जान लेने वाली रविता के मुताबिक, उसे पुरानी हिंदी फिल्में देखकर हत्या को सर्पदंश दिखाने का आइडिया आया था। बकौल रविता, आसपास के इलाकों में कई बार सांप निकलने और लोगों को काटने की घटनाएं हो चुकी हैं इसलिए उसने हत्या के बाद अमित को सांप से डसवाने की साजिश रची।