इज़रायली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए हमलों के बाद 'क्या ईरान की परमाणु क्षमता को खत्म कर दिया गया है? से जुड़े सवाल पर कहा है, "मुझे जानकारी नहीं है।" बकौल हर्ज़ोग, इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को काफी नुकसान हुआ है।" बकौल ईरान, परमाणु ठिकानों पर अमेरिका का हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।