गोरखपुर (यूपी) में एक नवविवाहित महिला ने पति पर शादी के 4 दिन बाद नशे में मारपीट करने और गुटखा खाकर जबरन उसके मुंह में थूकने का आरोप लगाया है। बकौल महिला, पति ने अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। महिला की जून 2025 में शादी हुई थी जिसमें ससुराल वालों को ₹5 लाख कैश, ज़ेवर और घरेलू सामान दिया गया था।