अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया है कि उनके पति व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के कोच मथायस बोई ने उन्हें 9 साल पहले प्रपोज़ किया था और उन्होंने 2015 में सगाई कर ली थी। गौरतलब है, तापसी और मथायस ने इस साल मार्च में शादी की थी और अभी तापसी ओलंपिक्स-2024 में मथायस को सपोर्ट करने के लिए पेरिस में हैं।