तमिलनाडु में 40-वर्षीय डीएमके कार्यकर्ता पर उसकी 20-वर्षीय पत्नी ने यौन उत्पीड़न और टॉर्चर का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उसका पति 20 साल की लड़कियों को नेताओं के साथ सोने के लिए तैयार करता है और उन्हें टॉर्चर भी करता है। बकौल महिला, पति ने उसे भी कुछ लोगों के साथ सोने को कहा था।