ऐक्ट्रेस भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक बार पति हिमालय दसानी को फोन पर 'आई मिस यू' बोलने को लेकर उनके ससुर ने उन्हें डांट लगाई थी। उन्होंने कहा, "ससुर ने कहा- 'मिस यू' बोलोगी तो...उसे मद्रास से घर आने की इच्छा होगी...क्या वह खेलने गया है?" बकौल भाग्यश्री, उनके पति ने मद्रास में फैक्ट्री खोली थी।